आज जारी हो सकता है NEET Results 2020, वेबसाइट पर ऐसे करें चेक

NEET Results 2020

कोरोना काल में 14.37 लाख छात्रों ने दी थी नीट परीक्षा 2020 (सांकेतिक फोटो)

नेशनल इलेजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) का रिजल्ट (NEET Results 2020) आज जारी किया जा सकता है. इसके साथ-साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) फाइनल आंसर की (NEET Answer Key) भी जारी कर सकती है. खबरों के मुताबिक, एनटीए के कुछ अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की थी कि 12 अक्टूबर को नीट परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है. लेकिन आधिकारिक तौर पर ऐसे कुछ नहीं कहा गया है.

बता दें कि कोरोना काल में 14.37 लाख उम्मीदवारों ने यह मेडिकल एंट्रेंस दिया था. नीट परीक्षा 2020 14 सितंबर को आयोजित की गई थी. इससे पहले महामारी की वजह से परीक्षाओं को टाला भी गया था. अब नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार ntaneet.ac.in या mcc.nic.in पर इसे देख सकेंगे. नीट 2020 के नतीजे और आंसर की कैसे चेक करनी है, यहां जानिए प्रोसेस

कैसे चेक करें NEET 2020 Results

  • सबसे पहले ntaneet.ac.in वेबसाइट पर जाएं
  • वहां NEET Results पर क्लिक करें
  • मांगे जाने पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि लिख दें
  • फिर क्लिक करके पर NEET 2020 रिजल्ट आपके सामने होगा
  • NEET 2020 के रिजल्ट को याद से डाउनलोड कर लें

NEET Answer Key कैसे करें डाउनलोड

  • ntaneet.ac.in पर जाएं
  • वहां ‘NEET (UG) – 2020 Final Answer Key’ पर क्लिक करें
  • आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी
  • इसे खोलिए, यही NEET answer key है

Category : mmmmm

Leave a Comment

happy janmashtami 2023 nab online personal loan application 2022