NEET 2020: जल्द आएगा परिणाम, जानें- कैसे तय किए जाते हैं मार्क्स, ऐसी होती है मार्किंग

NEET 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET 2020 के नतीजे जारी करने वाली है. इस साल नीट की परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इस साल नीट की परीक्षा में 85-90 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल हुए थे.

NTA ने नीट OMR शीट के सभी सेक्शन के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी हैं. NTA नीट का फाइनल रिजल्ट जारी होने से पहले NTA फाइनल आंसर की जारी करेगा.

NTA NEET मार्किंग स्कीम
NEET 2020 परीक्षा में तीन सेक्शन – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में 180 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. NEET 2020 के फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. इसी के साथ बायोलॉजी में 90 क्वेश्चन पूछे गए थे. NEET 2020 परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. NTA NEET 2020 मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.

उदाहरण-
NEET 2020 स्कोर = (सही उत्तरों की संख्या x 4) – (गलत उत्तरों की संख्या x 1)

NEET Result 2020: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा.

स्टेप 2- “NEET Result 2020” लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3- फिर मांगी गई जानकारी भरके सबमिट करना होगा.

स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Category : mmmmm

Leave a Comment

Alia Bhatt,Alia Bhatt hot pic Kiara Advani Hot Pics anushka shetty hot and Popular Photos in 2023 Tejasswi Prakash hot and Popular Photos in 2023 Nayanthara Hot n Spicy Photos Popular Photos in 2023