2021 में घर बैठे पैसा कमाने के 8 सबसे बेस्ट तरीके । 2021 me Ghar Baithe Paisa Kamane Ke 8 Sabse Best tareeke

घर बैठे पैसा कमाने के 8 सबसे बेस्ट तरीके –

1. ऑनलाइन टीचिंग। (Online Teaching)

2. एफिलिएट मार्केटिंग। (Affiliate marketting)

3. ब्लॉगिंग (Blogging)

4. ऐप और वेब डेवलपिंग (App and Web Developing)

5. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer)

6. शेयर मार्केट (Share Market)

7. फ्रीलांसिंग (Freelancing)

8. ऑनलाइन कंसल्टेंट (Online Consultant).

आज के इस लेख में हम इस बारे में बात करेंगे कि आप घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है या आप घर बैठे क्या काम कर सकते हैं। 

1. Online Teaching- 

ऑनलाइन टीचिंग करने के कई तरीके है, जिनमें पहला तरीका है – किसी विषय की टीचिंग करके। आप Physics, Chemistry, Biology, Maths या अन्य कई विषयों पर  घर बैठे ऑनलाइन टीचिंग क्लासेज दे कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप छोटे बच्चो को अच्छे से पढ़ा सकते हैं तो उनको ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ा कर अच्छा पैसा कमा सकते है। इसके अलावा यदि आप

Dancing, Singing, या music की ऑनलाइन क्लासेज पढ़ा कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आजकल कई बच्चे कॉम्पटेटिव एग्जाम्स (Competative Exam) की भी तैयार कर रहे है, जैसे – Bank, Railway, Ssc या Upsc etc आते हैं, तो यदि आप इनमे से किसी विषय में एक्सपर्ट हैं, या किसी विषय की तैयारी करवा सकते है, तो भी आप ऑनलाइन क्लासेज लेके पैसा कमा सकतेे 

2. Affiliate Marketting

एफिलिएट मार्केटिंग पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आपके सोशल मीडिया पे ज्यादा फॉलोअर्स है तो आपको Affiliate Marketting जरूर कमा चाहिए, इससे आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया के द्वारा Amazon या Flipcart जैसी कंपनीज से जुड़कर बस उनके प्रोडक्ट के

link को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है और जब भी कोई व्यक्ति आपके link से कोई सामान खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट के लाभ का कुछ हिस्सा आपको भी मिलेगा।

3. Blogging

ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है। इसमें आप घर पर बैठकर अपने ब्लॉग लिख सकते है और आपके पास जो भी जानकारी है उसे लोगो के साथ शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है। जब भी हमे कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम गूगल पर सर्च करते है लेकिन गूगल हमे उसका जवाब नहीं देता गूगल सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, हमारे और आपके जैसे ही लोग वहां अपनी जानकारी को वहां शेयर करते हैं और जब भी कोई उस जानकारी को सर्च करता है तो आपका रिजल्ट पहले आता है, उसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं। इसमें यदि आपको किसी विषय के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसे यहां पर शेयर कर

सकते है, यदि आपके पास हेल्थ की जानकारी है, या आपकी टेक्निकल जानकारी बहुत अच्छी है, अगर आपको कुकिंग की अच्छी जानकारी है या अगर आप एक मोटिवेशनल स्पीकर है तो भी आप ब्लॉगिंग करके आसानी से पैसा कमा सकते है।

ब्लॉग कैसे लिखें? ब्लॉगिंग क्या होता है, ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए, ब्लॉग बनाकर कितना पैसा कमा सकते है 

4. App and Web Developing– 

ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका जो आज हर किसी आई जरूरत बन चुका है वह है ऐप डेवलपर है वेब डेवलपर का, इससे भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आजकल बहुत सारे नए बिजनसेस खुल रहे हैं, स्टार्टअप्स खुल रहे है और हर व्यक्ति अपनी एक ऐप या अपनी एक

वेबसाइट बनवाना चाहता है। और कोरोना के बाद से कई नई आपलिकेशन्स आ चुकी हैं तो आप उनकी ऐप डेवलपिंग या वेब डेवलपिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते है

5. Social Media Influencer

सोशल मीडिया इन्फ्लिएंसर बनकर भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। आज हर उम्र के लोग इसे कर रहे हैं, आज आप दिन में कई बार अपने फोन का इस्तेमाल करते है फोटोज, विडियोज  देखते हैं उन्हें लाइक कमेंट करते है और उन्हें शेयर करते है। हम ऐसा इसलिए करते है क्युकी हमे वह

बात पसंद आती है, तो आपके अंदर भी को टैलेंट है आप उसे Instgram, Facebook, Twitter या Youtube पर
दिखा सकते हैं और अपने आप को एक सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बन सकते हैं और घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

मोबाइल पर गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए, Mobile pe game khel kar paise kaise kamaye

6. Share Market

यह पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है, यह पे थोड़ा खतरा जरूर है, लेकिन फायदा भी बड़ा है। दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक Warren Buffett, एक बार किसी ने इसे पूछा की अपने जीवन की कोई बड़ी ग़लती बताइए तो उन्होंने कहा कि मुझसे बहुत बड़ी ग़लती हो गई की मैंने 11 साल की उम्र में अपना पहला शेयर खरीदा, मैंने उसे पहले क्यों नहीं खरीदा, इसका मतलब उन्हें पहले ही शेयर मार्केट की जानकारी हो जानी चाहिए थी। आज बहुत सारे युवा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है और अच्छा पैसा कमाते है। आप सभी भी मुट्यूल फंड में इन्वेस्ट करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7. Freelancing

आप एक फ्रीलांसर बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है, आपके अंदर जो भी स्किल या टैलेंट है वो आप फ्रीलांसर बनकर लोगो को सर्विस प्रोवाइड कर सकते है और

पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो कई सारी अलग अलग कंपनीज या लोगो को अपनी सर्विस प्रोवाइड करवाकर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

8. Online Consultant-

आप एक ऑनलाइन कंसल्टेंट बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है। यदि आप एक डॉक्टर, इंजीनियर, या लॉयर है या

फिर अगर आप कैरियर के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी दे सकते हैं तो आप एक ऑनलाइन कंसल्टेंट बनकर घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। आशा करता हूं कि ये आपको पसंद आयेगा और आपको हमारे लेख से मदद मिली होगी। इसके अलावा अगर आपकी कोई क्वेरी है तो आप उसे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। 

Leave a Comment

happy janmashtami 2023 nab online personal loan application 2022