Blog Me Font Change Karke Bataiye Google Font Kaise Lagate Hai In Hindi

Blog or WordPress pe Blogging टाइम में हमें बहुत सी चीजो का ध्यान रखना पड़ता है जैसे – ब्लॉग में seo friendly पोस्ट लिखकर google में उसे rank करवाना| keyword planner का use करना, google font का use करके ब्लॉग को eye catching बनाना etc. लेकिन इसके साथ साथ आपको चाहिये कि आपके ब्लॉग का design भी बहुत बढ़िया हो।

Blog Me Font Change Karke Bataiye Google Font Kaise Lagate Hai In Hindi
Blog Me Font Change Karke Bataiye Google Font Kaise Lagate Hai In Hindi

हर कोई कहता आया है कि “content is king” हाँ ये बात भी सही है लेकिन इसके साथ साथ आपके ब्लॉग का design भी बहुत अच्छा होना चाहिये | मैंने भी बहुत से blogger ऐसे देखे है जो सच में बहुत अच्छा content लिखते है लेकिन वो सिर्फ लिखने तक ही सीमित है इसके अलावा उनको कुछ नहीं आता इस कारण वो Blogging में ज्यादा आगे जल्दी से नहीं आ पाते

आपके ब्लॉग का design ऐसा होना चाहिये कि विजिटर आपके ब्लॉग में एक बार विजिट करते ही उसे bookmark कर ले बहुत से ऐसे लोग है जो मुझसे पूछते है कि आप ब्लॉग में कौनसा font use करते है तो उनको मैं बता दू कि मैं laila font का use अपने ब्लॉग में करता हूँ और इसी font का use दुसरे बलोग पर किया जा रहा है। 

जिन जिनके भी हिंदी ब्लॉग है मुझे लगता है कि उनके लिये इससे अच्छा हिंदी font नहीं हो सकता और जिनके ब्लॉग hinglish या english में है उनको fauna one font का use करना चाहिये। 

ये दोनों font ही eye catching font रहे है और सभी user की पहली पसंद है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आप इन दोनों font या आपकी पसंद के किसी भी google font को अपने ब्लॉग में कैसे use कर सकते है।

कुछ theme जैसे – newspaper7/8, cleanWP, ionmag, beginner में आपको font करने का option already मिल जाता है जिससे आप बड़ी आसानी से font change कर सकते है वो भी बिना किसी extra knowledge के लेकिन इसके अलावा जैसे genesis आदि theme में आपको theme edit करके font change होते है जो बहुत से user को नहीं पता होता है तो आज मेरी इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी आसानी से font change कर सकते है

तो चलिए शुरू करते है और देखते है कि google font का use ब्लॉग में कैसे किया जाता है ?
Google Font का use अपने ब्लॉग में कैसे करे ?

सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करके google font की वेबसाइट पर जाए और अपने लिये बेस्ट font search कर ले| आप search बॉक्स का use कर सकते है यहाँ आपको 800 के लगभग font मिलेंगे। 

अपनी पसंद का font add करने के बाद अब आप उस font की फाइल को open कर ले | अब इसमें आपको दो लिंक दिखायी देंगे आप सबसे पहले stylesheet वाले को copy का ले

copy करने के बाद अब आप अपना wordPress Dashboard open कीजिये और उसकी editor section में जाए। 

अब यहाँ पर header.php फाइल को open करे और जहाँ पर भी head लिखा हुआ दिखे उसके ठीक नीचे इस कोड को paste कर दे और update file पर क्लिक करके फाइल को save कर दे। 

Genesis theme में head का option आपको अलग से मिल जाता है तो अगर आप genesis theme use करते है तो आप direct genesis की सेटिंग में जाकर भी इस कोड को paste कर सकते है।

अब आपका कोड paste हो चुका है आप फिर से google font में जाए और नीचे वाले कोड को भी copy कर ले

copy करने के बाद आप wordpress dashboard में जाकर theme customize पर क्लिक करे यहाँ पर additional css पर क्लिक करके इसे open करे और इस कोड को यहाँ पर paste कर दे और इसे save कर दे।

इस कोड को कुछ इस तरह से paste करे

body {

font-family: ‘laila‘, serif;

}

save करते ही आपके ब्लॉग का font change हो जायेगा। 

अब आपको आपके ब्लॉग की font family भी change करनी है तो आप एक बार फिर से अपनी theme के editor section में जाए और typography.php फाइल open करे या आपकी theme में जहाँ भी font family हो उसे open कर ले। 

इसके बाद ctrl+f दबाकर font लिखकर search करे और जहाँ जहाँ भी ये दिखे use हटाकर नीचे दिए गए कोड को सभी जगह paste कर दे और last में फाइल को save कर दे। 

font-family: ‘Laila‘, serif;

important- मैंने यहाँ laila font को use किया है और अगर आप किसी और font का use करना चाहते है तो laila को हटाकर अपना font का name लिख दे इसके बाद इसे पेस्ट करे। 

अगर सब कुछ सही करने के बाद भी आपका font change नहीं होता है तो आप एक बार अपने browser की cache फाइल और history को डिलीट करके फिर से open करे आपका नया font आपको दिखने लगेगा। 

उम्मीद करता हूँ अब आपको समझ आ गया होगा कि अपने ब्लॉग में google font का use कैसे किया जाता है| अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने social media पर share जरुर करे जिससे उनको भी इस काम की जानकारी के बारे में पता चल सकेता है।

Leave a Comment

happy janmashtami 2023 nab online personal loan application 2022